Tuesday, April 29, 2025
उत्तराखंड

रामनगर में फूटा एड्स बम, एचआईवी संक्रमित किशोरी के संपर्क में आने से 19 लोग हुये पॉजिटिव

नैनीताल के रामनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 19 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि अधिकांश लोग एक किशोरी के साथ संपर्क में आए थे. जोकि एचआईवी पॉजिटिव थी। इतना ही नहीं इनमें से आधे लोग शादीशुदा हैं और बेहद हैरान करने वाले खबर है कि इनकी पत्नियां भी अब एचाआईवी पॉजिटिव हो गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग को इस बात की भी अब आशंका है कि युवती के संपर्क में आए अन्य लोग भी एचआईवी संक्रमित हो सकते हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब एचआईवी संक्रमित सभी लोगों की काउंसलिंग शुरू कर दी है. साथ ही उनका इलाज भी किया जा रहा है. नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक रामनगर क्षेत्र में पिछले 4 सालों में 75 एचआईवी पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, लेकिन इस साल अप्रैल महीने से लेकर अभी तक एचआईवी संक्रमित के 19 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया।
स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया है कि इस साल एचआईवी पॉजिटिव होने वालों में युवाओं की संख्या ज्यादा हैं। बताया जा रहा है कि एचआईवी पॉजिटिव ज्यादातर लोग एक किशोरी के संपर्क में आए हैं. कहा जा रहा है कि किशोरी ड्रग्स एडिक्ट है. युवक ड्रग्स का लालच देकर उसके संपर्क में आए और तबीयत खराब होने पर जब जांच हुई तो एचआईवी पॉजिटिव पाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *