Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

खेती के सवाल पर फंसे कृषि मंत्री,नहीं दे पाए सवाल का जवाब

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ जिससे कृषि मंत्री गणेश जोशी असहज से नजर आए. दरसल सत्र के दौरान कई प्रशन पूछे जा रहे है तो कई प्रशनों के उत्तर भी दिए जा रहे है. लेकिन आज कृषि मंत्री से खेती को लेकर एक ऐसा सवाल पूछ लिया गया जिस पर मंत्री जी फंस गए और स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को प्रशन स्थगित करना पड़ा.

दरसल सदन में कृषि मंत्री से पूछा गया कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है उनसे कितने किसान लाभांनवित हो रहे है . लेकिन मंत्री जी तो सवाल का जवाब देना तो दूर सवाल ही नहीं समक्ष पाए.

जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष और विधायक विनोद चमोली ने भी कई बार मंत्री जी को प्राकृतिक खेती और परंपरागत खेती के बीच का अंतर समक्षाने की कोशिश की लेकिन फिर भी मंत्री जी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. एक बार नहीं बल्कि उन्हे कई बार सवाल का जवाब देने का मौका विधानसभा अध्यक्ष ने दिया लेकिन मंत्री जी नहीं बता पाए की प्राकृतिक खेती क्या है. जिसके बाद मजबूरन विधानसभा अध्यक्ष को सवाल स्थगित करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *