बारिश के बाद फिर बढ़ने लगा तापमान, मैदानों में गर्मी का प्रकोप फिर बढ़ा
राहत भरी जून की शुरुआत के बाद सूरज अब फिर से तेवर दिखाने लगा है। तराई-भाबर क्षेत्र में पारा चढ़ने के साथ मौसम का मिजाज गर्म हो गया है। मानसून की दस्तक भी जल्द होने की उम्मीद है, लेकिन उससे पहले सूरज प्रचंड प्रताप दिखा सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने इसकी संभावना जताई है। पूर्वानुमान में चार दिन यानी मंगलवार तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में तापमान में वृद्धि होने सकती है। हालांकि, बुधवार से फिर वर्षा का क्रम प्रारंभ ही की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के साथ ही शुक्रवार से अपने प्रचंड प्रभाव दिखाना प्रारंभ कर दिया है। हल्द्वानी सहित आसपास के क्षेत्रों में दिन काफी गर्म रहा। बीते दिनों की अपेक्षा गर्मी बढ़ने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।