यूसीसी नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी के बाद आज राज्यभर में यूसीसी वेबपोर्टल की मॉक ड्रिल
उत्तराखंड में यूसीसी अब लागू होने से महज एक कदम की दूर पर है। सोमवार को धामी कैबिनेट ने यूसीसी नियमावली को मंजूरी दे दी है। जबकि आज राज्यभर में एक साथ यूसीसी वेबपोर्टल का मॉक ड्रिल किया जाएगा।
जिसमें यूसीसी का प्रशिक्षण ले रहे रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में यूसीसी पोर्टल पर लॉगइन करेंगे। उसके जरिये विवाह, तलाक, लिव इन रिलेशन, वसीयत आदि सेवाओं के पंजीकरण का अभ्यास करेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि यूसीसी लागू होने के बाद आम लोगों को उससे संबंधित सेवाएं मिलने में कोई तकनीकी बाधा तो नहीं आएगी।
बताया जा रहा है कि 26 जनवरी के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में यूसीसी लागू करने की घोषणा कर सकते हैं। ऐसा इसलिये क्योंकि निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद सोमवार को सरकार ने कैबिनेट की है। 23 फरवरी को राज्य में निकाय चुनाव की वोटिंग होनी है, इसके बाद 25 से मतगणना होगी, लिहाजा सरकार को कैबिनेट करने का समय भी नहीं मिल पाता।