देहरादून में पब और बारों के बाद अब यातायात की बारी, पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं
देहरादून में हुये भीषण सड़क हादसे के बाद पुलिस प्रशासन भी जागा। डीएम देहरादून ने शहर के तमाम पबों और बारों में छापेमारी कर उनके खुलने और बंद होने के समय पर सख्ती की तो अब पुलिस भी यातायात के नियमों को कड़ाई से पालान कराने के लिये तैयार हो गई है।
इसके लिये डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किये हैं।
पहले स्थान पर उन लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी जो शराब पीकर वाहन चला रहे हैं। चैकिंग के बाद पकड़े जाने पर ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
शहर के भीतर आने वाले भारी माल वाहनों पर कड़ी नजर रहेगी, ओवर लोडिंग होने पर कार्यवाई और सवारी होने पर भी चालान होगा।
रेड लाइट जम्प करने वालों से भी पुलिस अब सख्ती से निपटेगी। इसके लिये जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल की मदद ली जा रही है।
नाबालिग द्वारा वाहन चलाने को पुलिस बेहद गंभीरता से लेने जा रही है। यदि को बच्चा सड़क पर वाहन चलाता दिखा तो उसके परिवार जनों से संपर्क किया जाएगा, न केवल संपर्क बल्कि माता-पिता को कानूनी दंड झेलना होगा।
वाहनों के बीच कॉम्पटिशन करने वाले भी सावधान रहें। मोबाइल का प्रयोग होने पर भी पुलिस कार्यवाई करेगी।
हालांकि ये सारे नियम पहले से लागू हैं लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि 6 छात्रों की दर्दनाक मौत के बाद पुलिस इस मुहीम का सख्ती से पालन करेगी।