Wednesday, April 24, 2024
आर्थिक जगतउत्तराखंडनैनीतालराज्य

मसूरी के बाद अब नैनीताल में ध्वस्त होंगे अवैध निर्माण, मानसून के बाद की जाएगी कार्रवाई

बीते दिनों ही मसूरी में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया था। वहीं मसूरी के बाद अब नैनीताल में भी अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण और खनन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में मानसून ख़त्म होने के बाद अतिक्रमणकारियों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटकने वाली है। नैनीताल क्षेत्र में सूखाताल मेट्रोपोल, सीआरएसटी स्कूल के समीप और फांसी गधेरे क्षेत्र में 186 अधिक अतिक्रमण चिन्हित किये गए हैं। जिनको प्राधिकरण और पालिका की ओर से नोटिस जारी कर दिया है। नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण समस्या बनी हुई है। पिछले दिनों नैनीताल का मास्टर प्लान 2041 के लिए किये गए जीआईएस सर्वे में भी सामने आया है कि निर्माण कार्य चार गुना बढ़ गया है। जिसमें से कई निर्माण कार्य पालिका और वन भूमि पर भी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *