आईपीएल 2022 दो टीमों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। इनमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शामिल है। यह दोनों ही टीमें आईपीएल की चौंपियन रही हैं, लेकिन इस बार ये दोनों टीमें पॉइंट टेबल में सबसे आखिर में रही हैं। चेन्नई के इस बुरे प्रदर्शन के बाद ये अटकलें लगना शुरू हो गई हैं कि क्या एमएस धोनी आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे और अगर खेलेंगे तो क्या वो कप्तान बन रहेंगे? इन सवालों का जवाब खुद धोनी ने दिया है…धोनी से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस के बाद पूछा गया कि क्या सीएसके के फैन धोनी को अगले साल भी येलो जर्सी में देख पाएंगे? इस सवाल पर धोनी ने कहा कि निश्चित रूप से वो अगले सीजन में टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी ने इस दौरान कहा कि हम इस साल अच्छा नहीं खेले हैं, जिसकी वजह से फैंस नाराज हैं और उस नाराजगी को हम अगले साल जरूर दूर करेंगे। मैं निश्चित रूप से अगले साल मजबूत वापसी के लिए कड़ी मेहनत करूँगा। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के अभी तक 13 मुकबालों में चेन्नई ने सिर्फ 4 मैच जीते। 8 प्वॉइंट के साथ सीएसके पॉइंट टेबल में फिलहाल 9वें स्थान पर है। इस सीजन के आगाज के वक्त सीएसके की कप्तानी रवींद्र जडेजा को मिली थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम लगातार हारती रही और फिर जडेजा ने कप्तानी फिर से धोनी को सौंप दी। धोनी को कप्तानी मिलने के बाद टीम ने 2 मैच जरूर जीते, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अब माही के फैन उन्हें अगले साल ट्रॉफी के साथ देखना चाहते हैं।