लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में लौटी कड़ाके की ठंड, बदरी-केदार, ओली, हर्षिल, मसूरी में बर्फबारी
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड के उंचाई वाले स्थानों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, लोखंडी, सुक्की टाप, औली समेत तमाम उंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद यहां चारो ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
चकरोता में भी बर्फबारी हुई है साथ ही मसूरी भी सीजन का पहला हल्का हिमपात हुआ है।
अन्य चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान निचले क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड महसूस की जाने लगी।
इसके अलावा तमाम अन्य इलाकों में ओलवृष्टि भी हुई है, पिथौरागढ़ के कई इलाकों में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य के उंचाई वाले इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और हल्के हिमपात के आसार जताये हैं।