Tuesday, April 23, 2024
राष्ट्रीय

BBC विवाद पर सरकार को सपोर्ट करने पर ट्रोल हुए अदनान सामी खान

पाकिस्तानी मूल के भारतीय सिंगर अदनान सामी की पोस्ट से सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरु हो गई, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। ट्विटर पर यह सारा विवाद तब शुरु हुआ, जब सामी ने बीबीसी पर आई-टी छापे को लेकर पूर्व एनडीटीवी पत्रकार निधि राजदान की पोस्ट पर कमेंट किया।

राजदान की पोस्ट पर सामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह ख़बर जहाँ से आ रही है, उनकी अपनी पहचान थी औऱ उन पर  हॉवर्ड के दावे भी किए गए थे। क्या बीबीसी से आपका मतलब है, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन?”

अपने ही देश को बदनाम न करें

यूट्यूबर आकाश बनर्जी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ने सामी को पाकिस्तानी फौजी ब्रैट कहा औऱ उन्हें सलाह दी कि उन्हें इस देश का आभारी रहना चाहिए, जिसने एक नागरिक के तौर पर उन्हें शरण औऱ नागरिकता दी। इस पर जवाब देते हुए अदनान ने कहा कि मैं तो शुक्रगुज़ार हूँ, समस्या यह है कि आप जैसे लोग अपने ही देश को बदनाम करने में एक पल की देरी नहीं करते हैं।

बीबीसी विवाद में दिया सरकार का साथ

इस ट्विटर वॉर में कईं लोग शामिल हुए औऱ कहा कि भारत में लोकतंत्र है, तो यहां हम अपनी सरकार से सवाल कर सकते हैं। इस पर सामी ने चर्चा को अपने देश तक ही सीमित रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, क्या ब्रिटेन में विपक्ष दूरदर्शन को अपनी ही सरकार को बदनाम करने के लिए शामिल करता है?

मोहम्मद ज़ुबैर ने दिया पुराने ट्वीट का हवाला

फैक्टचैक वेबसाइट ऑल्टन्यूज़ के फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर ने सरकार का समर्थन करने पर सामी को उनके एक पुराने ट्वीट का हवाला दिया, जिसमें सामी ने उनकी प्रतिभा खोजने का श्रेय बीबीसी को दिया था। इस पर जवाब देते हुए सिंगर ने कहा कि वह अलग समय था औऱ उसका राजनीति से कोई संबंध नहीं था।

बीबीसी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाई गई विवादित डॉक्यूमेंट्री के कारण पिछले महीने से भारतीय राजनीति में हलचल है। बीबीसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर दो भागों में डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई है, जिसमें मोदी के राजनीतिक सफ़र, आऱएसएस में उनकी छवि औऱ गुजरात दंगों के दौरान उनकी भूमिका को दिखाया गया है। केंद्र सरकार ने डॉक्यूमेंट्री को देश में बैन कर दिया, जिसकी वजह से सरकार की खूब आलोचना हुई। बीते दिन बीबीसी दफ्तरों पर इनकम टैक्स के छापे देशभर में चर्चा का विषय रहे। इस दौरान सरकार का समर्थन करने पर सिंगर अदनान सामी खान ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *