बेकाबू हो रहा है रील बनाने का नशा, देहरादून में सड़क पर खाट लगाकर बनाने लगे रील
लोगों में रील बनाने का नशा किस कदर हावी हो चुका है इसका उदाहरण देहरादून में देखने को मिला है। जहां दो युवक सड़क पर खाट डालकर रील बनाने लगे। ये मामला शिमला बाईपास का है। वस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक युवक बीच चौराहे पर खाट डालकर उस पर लेट गया है। वो आराम फरमा रहा है और दूसरा युवक उसका वीडियो शूट कर रहा है। इस बीच वहां से कई वाहन गुजरते दिखाई दे रहे हैं। लोग इस बात को लेकर हैरान दिखाई दिये कि आखिर यहां पर हो क्या रहा है।
ये वीडियो सोशल पर वायरल हुआ तो पुलिस के कान खड़े हुये। वीडियो के जरिये दोनों युवकों की पहचान कर ली गई। जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। रील बनाने वाले ये दोनों युवक देहरादून के ही हैं, जिसमें से एक सेवला कला और दूसरा मेहुवाला का रहने वाला है।