Monday, February 17, 2025
राष्ट्रीय

टॉपलेस फोटोसूट वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी जो अब बन गईं हैं महामंडलेश्वर श्रीमाई ममतानंद गिरी

महाकुंभ में बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने संन्यास ले लिया है। किन्नर अखाड़े ने उन्हें महामंडलेश्वर की पदवी दी। दीक्षा के बाद उनका नाम बदलकर श्रीयामाई ममता नंद गिरि हो गया। इस दौरान 7 घंटे की तपस्या के बाद उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। अपना पिंडदान किया। शाम को किन्नर अखाड़े में ममता साध्वी वेष में दिखीं। गले में रुद्राक्ष, शरीर पर भगवा वस्त्र। आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने पहले प्रतीकात्मक तौर पर उनके बाल काटे, फिर दूध से अभिषेक किया। इसके बाद हर-हर महादेव के जयकारों के साथ उनका अखाड़े में धर्मध्वजा के नीचे पट्टाभिषेक कराया गया।
तिरंगा, क्रांतिवीर, ‘करण-अर्जुन’ और ‘नसीब’ जैसी ब्लॉक बास्टर फिल्मों में काम करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का विवादों से गहरा नाता रहा है।
1993 में उस वक्त बॉलीवुड में खलबली मच गई थी जब ममता ने स्टारडस्ट मैग्जीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया था. मैग्जीन के आने के बाद काफी विवाद हुआ।
ममता कुलकर्णी का नाम 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से जोड़ा गया था. उस दौर में कहा जाता था कि ममता को फिल्मों में काम अंडरवर्ल्ड की सिफारिश पर मिलता था. बाद में यह खबरें भी सामने आई थीं कि ममता कुलकर्णी ने दुबई में रहने वाले ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी कर ली है. इसके बाद ममता 10 साल तक दुबई में ही रहीं थीं. यह भी कहा जाता है कि दुबई में रहकर इस कपल ने कई गैरकानूनी काम किए. हालांकि ममता ने हमेशा इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
साध्वी बनने के बाद ममता का कहना है कि वो अब आजीवन सनातन और समाज के लिये काम करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *