नाबालिक किशोरियों से बेरहमी करने वाले आरोपियों को मिल गई जमानत, कोर्ट ने पुलिस रिमांड की अर्जी खारिज की
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से 2 नाबालिग किशोरियों के साथ बर्बरता की घटना सामने आई. वायरल वीडियो ने प्रदेश भर में हंगामा मचा दिया. पुलिस ने आरोपियों को गरिफ्तार तो किया, लेकिन उन्हें रिमांड पर नहीं ले सकी. पुलिस ने कोर्ट में आरोपियों को 14 दिन की रिमांड देने की अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट उसे खारिज करते हुए आरोपियों को हाथों-हाथ जमानत दे दी.
बागेश्वर जिले में दो नाबालिग किशोरियों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने आरोपियों की 14 दिन की रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने यह अर्जी खारिज कर दी. सुनवाई के दौरान आरोपियों के वकील ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए पुलिस की कार्रवाई में तकनीकी खामियों की ओर कोर्ट का ध्यान आकर्षित किया. इन दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने पुलिस रिमांड मंजूर नहीं की.
पुलिस का कहना है कि वह अब इस मामले की मज़बूत विवेचना कर न्यायालय में सशक्त प्रमाणों के साथ पेश होगी, जिससे कि दोषियों को उचित सजा दिलाई जा सके.