टिहरी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर हुआ हादसा, सड़क से नीचे घर की छत पर जा गिरी बस
टिहरी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर एक और दर्दनाक हासदा हुआ है। पौखाल स्यालकुंड के पास तीर्थ यात्रियों की बस हादसा का शिकार हो गई।
इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि उड़ीसा के यात्री बस से बदरीनाथ धाम जा रहे थे। वो यहां खाने के लिए रुके थे। खाना खाने के बाद तीन यात्री ही बस में चढ़े थे, तभी बस अनियंत्रित होने से 10 मीटर नीचे गांव के एक घर की छत पर जा गिरी। तीनों यात्री घायल घायल हो गये।
घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।