आशारोड़ी चेक पोस्ट पर हुआ हादसा, आपस में टकराये छह वाहन, एक की मौत कई घायल
राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात फिर बड़ा हादसा हुआ है. ये हादसा आशारोड़ी चेक पोस्ट पर हुआ है. यहां सेल्स टैक्स की टीम ने एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका. अचानक रुकने का इशारा मिलने पर वाहन चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर यूटिलिटी रोक दी. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कई वाहन धड़ाधड़ एक-दूसरे से टकराते चले गए. आखिर में सबसे पीछे आ रहा एक कंटेनर सभी वाहनों को रौंदता हुआ पलट गया.
इस भीषण हादसे में एक के बाद एक 6 वाहन पलट गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो सेल्स टैक्स के अधिकारी शामिल हैं. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
क्योंकि अभी बीते सोमवार रात को ही भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें इनोवा में सवार 3 छात्रों और 3 छात्राओं की मौत हो गई थी।
एक के बाद एक हो रहे हादसों के चलते देहरादून के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।