गंगोत्री हाइवे में फिर हुआ हादसा, तीर्थ यात्रियों की बस पलटी
गंगोत्री हाईवे पर आज फिर मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की एक बस पलट गई। ये बस उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही थी।
तभी झाला ब्रिज के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार पांच तीर्थ यात्रियों को चोटें आई हैं। गनीमत रही कि बस खाई की ओर नहीं पलटी, अगर ऐसा होता तो बस सवार यात्रियों की जान जोखिम में होती।
घायल पांच तीर्थ यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया है। हाईवे पर बस के पलटने के चलते 4 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। इस हादसे के चलते सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा।
बस में सवार तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्या और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। सरकार ने पर्वतीय सड़कों पर कुशल ड्राइवर भेजने की बातें तो कि हैं मगर सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे।