उत्तराखंड में सोमवार को हादसों का दिन रहा। दो बड़ी दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। जहां एक ओर बदरीनाथ हाईवे के समीप कार खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में रुद्रप्रयाग के बीना गांव के जयवीर राणा की मौत हो गई। जो ऋषिकेष से रुद्रप्रयाग जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर किच्छा उधम सिंह नगर हल्द्वानी रोड पर तीसरी मिल के पास दो कारों की टक्कर होने से हादसे में दंपती की जान चली गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में सचिन सक्सेना की मौके पर मौत हो गयी थी जबकि पत्नी दीप्ति सक्सेना को अस्पताल ले जाया गया जहां पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक परिवार बेरली जा रहा था। मां-पिता की मौत के चलते दो मासूम अनाथ हो गये हैं।