1 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र शुरू मगर स्कूलों तक नहीं पहुंच पाईं किताबें
उत्तराखंड में 1 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र 2025-26 शुरू हो गया है. लेकिन सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अभी तक निशुल्क किताबें नहीं मिली हैं, जिससे उन्हें बिना किताबों के ही पढ़ाई करनी पड़ रही है. राज्य में 10 वीं और 12 वीं कक्षा का रिजल्ट भी अभी जारी नहीं हुआ है. अन्य कक्षाओं के छात्र भी पुरानी किताबों से ही पढ़ाई कर रहे हैं. उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने जल्द से जल्द किताबें पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है.
उत्तराखंड की शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने बताया कि नया सत्र शुरू हो गया है और विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं तक किताबें पहुंचाई जा सकें. निशुल्क पाठ्यक्रम के तहत बच्चों को किताबें पहुंचाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और संबंधित लोगों को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. एमओयू भी साइन हो चुका है. झरना कमठान ने बताया कि किताबें जल्द ही विभाग को मिल जाएंगी. थोड़ी देरी इसलिए हुई क्योंकि बीच में राज्य में नगर निकाय चुनाव हुए थे और आचार संहिता लागू थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस महीने में राज्य के सभी स्कूलों तक किताबें पहुंचा दी जाएंगी.