भारत में एसी की कूलिंग तय, 20-28 के बीच होगा तापमान
अगर आप गर्मियों में अपने घर को षिमला जैसे कूल रखने के षौकीन हैं तो आप पर्यावरण के पक्के दुष्मन हैं। लिहाजा अब सरकार आपको ऐसा नहीं करने देगी।
नए नियम के तहत अब एयर कंडीशनर का तापमान न्यूनतम 20 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री के दायरे में ही सेट किया जा सकेगा। यानी अगर आप बाजार में नया एसी खरीदने जाएंगे तो इसका तापमान पहले से सेट मिलेगा। मिनिमम 20 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री का टैंपरेचर ही आपको मिलेगा।
ऊर्जा मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार का कहना है कि इससे देश में बिजली की खपत में भारी कमी आएगी, कार्बन उत्सर्जन घटेगा और उपभोक्ताओं का बिजली बिल भी कम होगा।
सार्वजनिक भवन, होटल, मॉल, कार्यालय, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कारों में लगे एसी पर भी ये नियम लागू किया जाएगा।
अब ये तो साफ है कि नये एसी में 20-28 के बीच टैंपरेचर सेट होगा, तो पुराने एसी का क्या होगा?
तो फिलहाल नए नियम की बाध्यता पुराने एसी पर नहीं है. लेकिन सरकार ने पुराने एसी वालों से अपील की है कि वो भी अपने एसी की कूलिंग 20 से 28 के बीच ही रखें। इससे ज्यादा सरकार कुछ नहीं कर सकती।
अब ये भी जान लीजिए कि किस देष में एसी की कूलिंग कितनी तय की गई है।
जापान, इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में एसी के तापमान को लेकर सख्त नियम लागू हैं. जापान में डिफॉल्ट सेटिंग 26 डिग्री रखी गई है, वहीं इटली और स्पेन में 23 से 27 डिग्री के बीच है।
जबकि भारत वाले अब तक 16 डिग्री का मजा ले रहे थे।