डीजीपी की रेस से बाहर हुये अभिनव कुमार, यूपी कैडर का होना आ गया आड़े
उत्तराखंड के कार्यकारी डीजीपी आईपीएस अभिनव कुमार डीजीपी की दौड़ से बाहर हो गये हैं। बताया जा रहा है कि यूपी कैडर के चलते आयोग ने उनके नाम पर डीजीपी पद के लिये असहमति जताई है।
इसके बाद उत्तराखंड कैडर के 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ, 1995 बैच के ही डॉ. पीवीके प्रसाद और 1997 बैच के अमित कुमार सिन्हा का नाम इस दौड़ में शामिल हो गया है। इन्हीं तीन मानों में से किसी एक को उत्तराखंड पुलिस महकमे की कमान सौंपी जा सकती है। जल्द ही उत्तराखंड के नए डीजीपी की घोषणा हो जाएगी।
आपको बता दें कि आईपीएस अभिनव कुमार को पिछले साल 30 नवंबर को उत्तराखंड का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। महज 50 साल की उम्र में ही उन्हें उत्तराखंड का डीजीपी बनने का गौरव प्राप्त हुआ था। ये भी माना जा रहा था कि जल्द ही उन्हें ही स्थाई डीजीपी भी नियुक्त किया जा सकता है। क्योंकि वो सीएम धामी की पहली पंसद भी थे। लेकिन यूपी कैडर के कारण वो डीजीपी की रेस से बाहर हो गए हैं।