आमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, पोस्ट के ज़रिये दी जानकारी
-आकांक्षा थापा
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के ख़िताब से नवाज़े जा चुके आमिर ख़ान ने अब सोशल मीडिया को अलविदा कहने की थान ली है। आमिर ने यह चौंकाने वाली घोषणा सोमवार को सोशल मीडिया के ज़रिये की। इससे उनके फैंस और फॉलोवर्स को झटका लगा हैं… फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आमिर ने अपनी आख़िरी पोस्ट में इसके पीछे कोई वजह तो नहीं बताई, मगर इतना कहा कि वो अपनी कंपनी के ट्विटर हैंडल के ज़रिए संपर्क में रहेंगे।
14 मार्च को आमिर ख़ान ने अपना 56वां जन्मदिन मनाया, जिसके बाद 15 मार्च को आमिर ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों को ट्विटर पर धन्यवाद कहा….. जिनमे सचिन तेंदुलकर, एली एव्राम, गीतो फोगाट, गुलशन ग्रोवर, दलेर मेहंदी, सोनाली कुलकर्णी, युवराज सिंह, दिव्या दत्ता समेत कई सेलेब्रिटीज़ शामिल थे। इसके बाद आमिर ने सोशल मीडिया से विदाई लेने का एलान किया….
आमिर ने एक नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा गया है- दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर इतना प्यार और अपनापन दिखाने के लिए बहुत शुक्रिया। मेरा दिल भर आया है। दूसरी ख़बरों की बात करें तो यह सोशल मीडिया में मेरी आख़िरी पोस्ट है।