चारधाम यात्रा के लिये आधार-आधारित ईकेवाईसी शुरू, आईटी मंत्रालय ने सुगम यात्रा के लिये बताया जरूरी
उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने चार धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पंजीकरण करने हेतु आधार प्रमाणीकरण और ईकेवाईसी की शुरुआत की है। इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय के मुताबिक आधार-आधारित ऑनलाइन पंजीकरण से प्रशासन को तीर्थयात्रियों की आवाजाही की निगरानी करने, मंदिरों में भीड़भाड़ को रोकने के लिए बेहतर तैयारी करने और विशेष रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम संबंधी सूचनाओं के प्रवाह में सुधार करने में मदद मिलेगी।
चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण इस महीने की 20 तारीख से शुरू हुआ था और अब तक 7.5 लाख से अधिक श्रद्धालु आधार-आधारित ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। आधार-आधारित डिजिटल सत्यापन से पंजीकरण प्रक्रिया तेज़ होगी और कागजी कार्यवाही कम होगी। वहीं, नामित केंद्रों पर ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त आधार से जुड़े पंजीकरण से आवास, परिवहन, भोजन और चिकित्सा सहायता की बेहतर योजना और प्रबंधन करने में भी मदद मिलेगी।