Friday, July 18, 2025
राष्ट्रीय

3000 में बनेगा सालभर का टोल पास, 15 अगस्त से फास्टैग स्कीम के साथ होगा लागू

अब प्राइवेट कार मालिकों को सिर्फ 3 हजार में साल भर का टोल पास मिलेगा। ये स्कीम 15 अगस्त से लॉन्च होने जा रही है।
इसके लिए लोगों को सिर्फ 3000 रुपये का पास बनवाना होगा, जो एक साल या 200 यात्राओं के लिए मान्य होगा। हालांकि, ये वार्षिक फास्टैग योजना सिर्फ निजी वाहनों, जिसमें कार, जीप, वैन शामिल हैं, के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। यानि सिर्फ 3000 हजार रुपये देकर प्राइवेट कार मालिक पूरे साल टोल पार कर सकते है।
यानी इस पास के बनने के बाद आप देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना रुके सफर का आनंद उठा सकते हैं। वार्षिक पास के लिए जल्द ही नेशनल हाईवे ऐप और एनएच एआई की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे जरिए लोग इस स्कीम का लाभ उठा पाएंगे।
बहरहाल, अब एक बात को साफ है कमसेकम देश की सड़कें टोल फ्री तो नहीं होने जा रही, जबकि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 4 साल पहले बयान दिया था कि जल्द ही भारत के हाईवे टोल फ्री कर दिये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *