Thursday, June 19, 2025
राष्ट्रीय

आपदा में खोजा गजब का अवसर, यूपी के गांव वालों ने हादसे के षिकार टैंकर का तेल लूट लिया

आपदा में अवसर षायद इसी ही कहा जता है, गांव के पास से रिफाइंड ऑयल लेकर गुजर रहा एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
और उसके बाद घटना स्थल पर जो कुछ हुआ, उसे इन तस्वीरों में देखा जा सकता है। टैंकर का ड्राइवर घायल है, उसकी जान खतरे में है किसी को कोई परवाह नहीं दिखी। दिखा तो बस सड़क में बिखरा रिफाइंड ऑयल।
ये घटना यूपी के अमेठी में कठौरा गांव के पास घटी।
ग्रामीण बाल्टी, डिब्बों, बर्तनों में रिफाइंड तेल भरकर ले जाते दिखाई दिये। इसी दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग कीचड़ में से रिफाइंड ऑयल छान-छानकर निकालते रहे।
इस दौरान लोगों ने गंदगी, मिट्टी, कीचड़ की भी परवाह नहीं की।
हादसे में टैंकर चालक को कुछ भले लोगों ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *