मसूरी में दिखा अनोखा नजारा, जमीन फाड़कर आसमान में छूने लगा पानी
पहाड़ों की रानी मसूरी से एक अनौखे नजारे की तस्वीरें सामने आई हैं। कैंपटी रोड के पास अचानक जमीन को फाड़कर पानी का तेज फव्वारा आसमान छूने लगे। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। पानी का प्रेशर इतना तेज था कि पानी हवा में कई फीट उपर तक उठ गया।
ऐसा लगा मानों यहां बिद बादल बरसात हो गई हो। चंद मिनटों में पानी से पूरा इलाका जलमग्न हो गया। पानी के प्रेशर से यहां सड़क टूट गई और मलबे के चलते मार्ग भी अवरूद्ध हो गया।
दरअसल ये घटना यहां से गुजर रही मसूरी यमुना पंपिंग योजना के मुख्य पाइप के फटने से घटी। पानी प्रेशर इनता तेज था कि पानी की फव्वारा बहुत दूर तक उड़ कर जा रहा था। दूर से देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे पहाड़ों से कोई झरना गिर रहा हो।
हालांकि बाद में जल निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाइप लाइन को ठीक कर लिया। मगर अब ये तस्वीरें देख हर कोई हैरान है।