देहरादून में रहस्यमीय अंदाज में पेड़ में लगी आग, धूंधूकर जलता रहा पेड़
देहरादून की राजपुर रोड में बीती रात अचानक एक पेड़ में आग लग गई।
यहां से गुजर रहे लोगों ने जब देखा कि एक पेड़ जल रहा है तो उनके होश उड़ गये। देखने वाले हैरान थे कि आखिर पेड़ में आग कैसे लग रही है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और मगर तब तक पेड़ काफी जल चुका था।
इस बीच लोग इस बात का कयास लगाते रहे कि आखिर पेड़ में आग कैसे, लगी कुछ लोगों का कहना था कि क्या किसी ने पेट्रोल डालकर जानबूझकर पेड़ को आग के हवाले किया। मगर बताया ये जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते शायद ये आग लगी थी।