Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

गंगाजल ले जा रहे कांवड़िए को बाइक ने मारी टक्कर, गुस्साए शिव भक्तों ने लगाया जाम

हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर चल रहे कांवड़िए को आज सुबह उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्ठा थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में कांवड़िया घायल हो गया और उसकी कांवड़ भी खंडित हो गई. आनन फानन में कांवड़िए को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार कर छुट्टी दे दी गई है.

घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने एनएच-74 पर जाम लगा दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी. कांवड़ियों का आरोप था कि प्रशासन ने उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की, जिसके चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

प्रदर्शन कर रहे कांवड़ियों ने जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों को मौके पर बुलाने और व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की. सूचना मिलते ही एसडीएम कौस्तुभ मिश्र पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया. काफी समझाने के बाद कांवड़ियों को गंतव्य की ओर रवाना किया, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने राहत की सांस ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *