Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

सेना भर्ती में उमड़ा युवाओं का सैलाब, पिथौरागढ़ में बिगड़े हालात

पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती रैली में यूपी के युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लगभग 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल हुए। अंदर जाने के लिए युवाओं में धक्का-मुक्की होने लगी।
इस दौरान कई युवा सेना के गेट के ऊपर चढ़ गए। इससे गेट टूट गया और अफरा-तफरी मच गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना को लाठी फटकानी पड़ी। इसके बाद हालात और बिगड़ गये। इस भगदड़ में कई युवा घायल हो गये। चोटिल हुये कुछ युवाओं को अस्पताल पहुंचाना पड़ा, जहां एक युवकी की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रैफर किया गया है।
भारी भीड़ के चलते सेना की ओर से बार-बार मुनादी कर युवाओं से पीछे हटने को कहा गया, लेकिन युवा पीछे हटने को तैयार नहीं हुए।
मामला तब बिगड़ गया जब कई युवा सेना के गेट पर चढ़ गए। इससे सेना का गेट टूटा गया। सेना को गेट खोलने तक के लिए जगह नहीं मिल पाई। और जब सेना ने लाठियां फटकारीं तो अफरा-तफरी मच गई।
युवा इधर-उधर भागने लगे। इससे कई युवाओं के जूते-चप्पल खुल गए। कई युवाओं के बैग और कपड़े सड़क पर बिखर गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *