राजा जगत देव की स्मृति में मेले का आयोजन, बुक्सा जनजाति की परंपराओं से रूबरू हुये लोग
बुक्सा जनजाति के आराध्य राजा जगत देव की स्मृति में गदरपुर के गूलरभोज में मेले का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में बुक्सा समाज के साथ ही क्षेत्र के अन्य लोग शामिल हुये। मंगलवार को डल बाबा मंदिर के समीप राजा जगत देव स्मारक पार्क में मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान दूरदराज के बुक्सा बाहुल्य क्षेत्रों से आई महिलाओं और पुरषों ने जगत देव के आदर्शों पर चलने और जनजाति के उत्थान की शपथ ली।
राजा जगत की मूर्ति स्थापना की तीसरी वर्षगांठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद बुक्सा समाज ने तराई को आबाद रखा है। इस कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री संगठन अजय कुमार, लाखन सिंह, ब्लॉक प्रमुख पूनम रानी, बाबू सिंह तोमर, युवा भाजपा नेता अतुल पांडे, राकेश सिंह, लखमरी सिंह, मेहश प्रसाद समेत तमाम पार्टी कार्यकता और लोग मौजूद रहे।