पांच रूपये का इनामी बदमाश, गिरफ्तारी 5 बजे और टीम भी पांच की
पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के मामले और उनसे जुड़े खबर अकसर मीडिया घूमती रहती हैं मगर उधमसिंह नगर में एक अपराधी की गिरफ्तारी इस वक्त सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
यहां उधमसिंह नगर पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को धर दबोचा है जिसके सर पर महज पांच रूपये का ईनाम था। बेहद कम इनामी राशि के चलते ये अपराधी और पुलिस की कार्यवाई चर्चाओं में बनी हुई है।
दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास दो गुटों में फायरिंग हुई थी, इसके घटना में शामिल तीनों आरोपी फरार हो गए थे। तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उन पर पांच- पांच रुपये का इनाम घोषित किया।
इसके बाद पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिये भी केवल पांच पुलिसकर्मियों की टीम बनाई। और जब आरोपियों की गिरफ्तारियां भी हुईं तो वो समय भी ठीक पांच बजे के था और सभी आरोपियों के सर पर भी 5-5 का ईनाम था। इस मामले में पहले दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और बीते दिन तीसरे आरोपियों को पकड़ा गया। इसके बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम को पांच रूपये का ईनाम दिया। पुलिस को महज पांच रूपये का इनाम देते हुये ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।