कबाड़ में बच्चे को मिले 500 के हरे-हरे नोट, नोटों के बंडल को लहराते दिखे बच्चे
कबाड़ उठाने वाले दो बच्चों के हाथ 500 के हरे-हरे नोटों के कई बंडल लग गये। जिन्हें देख बच्चे सातवें आसमान पर पहुंच गये।
सड़क पर बच्चों के हाथों में 500 के नोट देखकर वहां से गुजर रहे लोग भी हैरान रह गये।
लेकिन 500 के नोटों के ये दर्जनों बंडल, नये नहीं बल्कि पुराने 500 के नोटों के थे। जिन्हें सरकार ने 2016 की नोटबंदी के बाद चलन से हटा दिया था।
लेकिन अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको पुराने नोटों को जमाना याद आ जाएगा।
राह चलते कुछ लोगों ने इन बच्चों का वीडियो बना लिया और वो खुद बच्चों से 500 के नोट मांगते भी नजर आये।
वीडियो कब का और कहां है कहना मुश्किल है, लेकिन कबाड़ उठाने वाले बच्चों के हाथों में पुराने 500 के नोट देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया में अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुक हैं, लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।