Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

पूर्व आईएएस रामविलास यादव की बढ़ी मुसीबत, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस पर शुरू की पूछताछ

आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपी पूर्व आईएएस अधिकारी रामविलास यादव से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो ईडी ने रामविलास यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले हफ्ते ही मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सुद्धोवाला जेल में उनकी औपचारिक गिरफ्तारी कर ली थी। हालांकि गिरफ्तारी के बाद यादव को फिर जेल में दाखिल कर दिया गया था।
चलिये अब आपको बताते हैं कि पूर्व आईएएस रामविलास यादव कौन हैं और उन पर आरोप क्या है-
प्रमोटी आईएएस अधिकारी रामविलास यादव यूपी में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रहे। साल 2017 में वो कैडर बदलवाकर उत्तराखंड आए और समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव रहे। साल 2018 में उनकी संपत्ति के संबंध में एक व्यक्ति ने लखनऊ में आरटीआई लगाई थी। इसमें चौंकाने वाले तथ्य मिले थे। इसकी जानकारी उसने उत्तराखंड सरकार को दी। इसके बाद यादव की विजिलेंस जांच शुरू हुई। पिछले साल मई में देहरादून सेक्टर में यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मुकदमा दर्ज हुआ। उनकी गिरफ्तारी हुई और इसके बाद ईडी ने भी रामविलास यादव पर मनी लॉन्डिं्रग का केस दर्ज किया। यहां ये भी बता दें कि रामविलास यादव जेल में रहते हुये ही रिडायर्ड हुये थे। मनी लॉन्ड्रिंग के इसी ममाले में अब ईडी ने रामविलास यादव को रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *