8 साल की अनोखी बच्ची देगी 8वीं की परीक्षा, हिमांचल हाईकोर्ट ने दी एडमिशन को दी मंजूरी, अलगी सुनवाई 28 अप्रैल को
हिमांचल प्रदेश – कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 साल की काशवी अब 8वीं कक्षा की परीक्षा देगी। हिमांचल प्रदेश हाईकोर्ट ने इस विशेष मामले में बुधवार को एडमिशन के लिए मंजूरी दे दी है। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने काशवी के पिता संतोष कुमार की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश पारित किया है। कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि काशवी की हर क्षेत्र में प्रगति के बारे में रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की जाए, साथ ही मामले पर आगामी सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। बता दें कि काशवी को पालमपुर की गूगल गर्ल भी कहा जाता है। तीन साल की उम्र से ही काशवी को सामान्य ज्ञान, विज्ञान, सौरमण्डल जैसे संबंद में काफी ज्ञान है। वह एक अनोखी बच्ची है जो अपने उम्र से ज्यादा समज और ज्ञान अर्जित कर सकती है। काशवी के पिता ने 16 अक्टूबर 2021 को जोनल अस्पताल धर्मशाला में उसका आईक्यू टेस्ट कराया था। इसमें उसका आईक्यू 154 आंका गया था। जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि काशवी दिमाग से सामान्य बच्चों से अलग है और वह बौद्धिक रूप से बहुत श्रेष्ठ व प्रतिभाशाली बच्ची है। जिसके बाद काशवी के पिता ने हिमांचल प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारियों को पत्र भेजकर काशवी को कक्षा आठ में दाखिले को लेकर अनुरोध किया। लेकिन बहुत समय तक इस मामले में कुछ नहीं किया गया तो उन्होंने याचिका दायर कर प्रतिवादियों को निर्देश देने की मांग की। कोर्ट ने याचिका के रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर पाया कि काशवी एक प्रतिभाशाली और बौद्धिक रूप से श्रेष्ठ बच्ची है।