राज्यसभा से 72 सदस्य हो रहे हैं रिटायर, उच्च सदन में दी गयी विदाई
राज्यसभा से आने वाले दिनों में सेवानिवृत्त होने वालो सांसदों को आज विदाई दी गयी। इस मौके पर सभापति एम वैंकया नायडू सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम पक्ष-विपक्ष के सांसदों ने विदाई के मौके पर अपने विचार रखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की सेवानिवृत्त हो रहे सांसदों के चले जाने से सदन में उनके अनुभवों की कमी रहेगी। आपको बता दें कि अप्रैल में सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों में सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा, ए. के. एंटनी, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, एम. सी. मैरी कॉम और स्वप्न दासगुप्ता शामिल हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सुरेश प्रभु, एम. जे अकबर, जयराम रमेश, विवेक तन्खा, वी. विजयसाई रेड्डी का कार्यकाल जून में समाप्त होगा। जुलाई में सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों में पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, पी. चिदंबरम, अंबिका सोनी, कपिल सिब्बल, सतीश चंद्र मिश्रा, संजय राउत, प्रफुल्ल पटेल और के. जे. अल्फोंस शामिल हैं। कुछ केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं को फिर से नामित किया जाएगा वहीं कांग्रेस के कुछ सदस्यों को पुन: नामित किए जाने पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।