उत्तराखण्ड की 5 हॉट सीटें, जिन पर टिका है सूबे की राजनीति का भविष्य
देहरादून- 10 मार्च को जब विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आयेंगे तो उत्तराखण्ड की राजनीति नई करवट लेगी। 70 विधानसभा सीटों में से 5 सीटें ऐसी हैं जिन्हें सबसे अहम माना जा रहा है जहां कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। यही कारण है कि इन पांच सीटों को हॉट सीट कहा जा रहा है। ये पांच सीटें उत्तराखण्ड की राजनीति का भविष्य तय करने जा रही हैं। चलिये अब बात करते हैं इन पांच हॉट सीट्स की और देखते हैं यहां किन-किन दिग्गजों की अग्नि परीक्षा होनी है।
सबसे पहले बात खटीमा विधानसभा की
खटीमा विधानसभा सीट ऊधमसिंह नगर जिले की सबसे हॉट सीट है, क्योंकि यहां से चुनावी मैदान में हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। उनके खिलाफ कांग्रेस से भुवन कापड़ी चुनाव लड़ रहे हैं। पुष्कर धामी को 29,539 वोट मिले थे, जबकि भुवन कापड़ी को 26830 वोट मिले थे। यहां यह बेहद अहम है कि भुवन कापड़ी महज 2709 वोट से चुनाव हारे थे।
दूसरी हॉट सीट है लालकुआं
लालकुआं विधानसभा सभा क्षेत्र नैनीताल जिले के अंतर्गत आता है। यहां से चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं पूर्व सीएम हरीश रावत। पहले हरीश रावत को रामनगर से चुनावी मैदान में उतारा गया था। हालांकि, फिर विरोध को देखते हुए उन्हें लालकुआं सीट से मैदान में उतार दिया। इससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यहां हरीश रावत के खिलाफ भाजपा से डा.मोहन सिंह बिष्ट चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस की बागी संध्या डालाकोटी ने लड़ाई दिलचस्प बना दी है।
तीसरी हॉट सीट है हरिद्वार शहरी क्षेत्र
हरिद्वार विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस से सतपाल ब्रह्मचारी मैदान में हैं। इस सीट को भाजपा का गढ़ भी कहा जा सकता है। खास बात यह है कि यहां से मदन कौशिक लगातार चार बार जीते हैं। मदन कौशिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और उन पर खुद की सीट के साथ भाजपा की सत्ता में वापसी कराने की भी चुनौती है।
चौथी हॉट सीट है श्रीनगर विधानसभा
पौड़ी जिले की वीआइपी सीटों में शुमार श्रीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और भाजपा से कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत चुनाव लड़ रहे हैं। 2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा के प्रत्याशी डा. धन सिंह रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को 8698 वोटों से हराया था। उन्हें 30816 वोट मिले थे, जबकि गणेश गोदियाल को 22118 वोट पड़े थे।
पांचवी हॉट सीट है चकराता
देहरादून जिले की चकराता विधानसभा सीट भी हाट सीटों में शुमार है, क्योंकि यहां से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा से फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता चुनावी मैदान में हैं। पिछले चार चुनाव (2002, 2007, 2012 और 2017) में प्रीतम सिंह ने लगातार मैदान फतह किया।
अब 10 मार्च को जब नतीजे आएंगे तो तय हो जाएगा कि राज्य की राजनीति किसी करवट बैठती है। क्योंकि खटीमा से सीएम पुष्कर सिंह धामी, लालकुआं से हरीश रावत, चकराता से प्रीतम सिंह, श्रीनगर से गणेश गोदियाल और हरिद्वार से मदन कौशिक की हार या जीत सूबे की राजनीति की तस्वीर बदल सकती है।