Tuesday, March 18, 2025
राष्ट्रीय

400 का नारा फेल, एक्जिट पोल भी दरकिनार, इंडिया गठबंधन का जबर्दस्त प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की तस्वीर अब धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगी है. क्या भाजपा जीत की हैट्रिक लगा पाएगी या इंडिया गठबंधन एनडीए के विजयरथ को रोकने में कामयाब हो पाएगा? अब से कुछ देर बाद ही इन सवालों के जवाब मिल जाएंगे. अब तक लोकसभा चुनाव के जो रुझान आए हैं, उसमें देश में फिर से मोदी सरकार के आसार नजर आने लगे हैं. अगर यही रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो फिर भाजपा की यह हैट्रिक जीत होगी और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए आज यानी 4 जून को सुबह आठ बजे से ही वोटों की गिनती जारी है. अबतक के रुझानों में एनडीए को बहुमत का आंकड़े को पार कर गया है. मगर इंडिया गठबंधन भी कड़ी टक्कर दे रहा है. एनडीए अभी 289 सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन भी 233 सीटों पर आगे है. रुझानों से यह दिख रहा है कि भाजपा का 400 पार का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. आज शाम तक नतीजें स्पष्ट हो जाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में सात चरण में मतदान संपन्न हुए. एग्जिट पोल में भी एक बार फिर मोदी सरकार की भविष्यवाणी की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *