Saturday, April 26, 2025
राष्ट्रीय

6 दिन में 35 विमानों को बम से उड़ाने की मिल चुकी धमकी, आज फिर 10 विमानों को मिली धमकी

भारतीय एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा। आज फिर एक बार एयर इंडिया और इंडिगो के 10 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें से एयर इंडिया की एक फ्लाइट दुबई से जयपुर आ रही थी, सुरक्षा के लिहाजा से विमान को रोका गया है। जबकि इंडिगो और एयर इंडिया के दूसरे विमानों को मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी की जा रही है। इनमें से 3 विमानों की दिल्ली में लैंडिंग कराई गई है।
विमानों को धमकी का ये सिलसिला बीते सोमवार से शुरू हुआ था। तब से अब तक 6 दिन के अंदर 70 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
हालांकि गनीमत ये है कि ये सभी कॉल्स फर्जी निकली हैं, लेकिन इससे विमानों की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी दहशत का माहौल है। विमानों को धमकी मिलने का एक और मामला विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट से जुड़ा है, जिसे धमकी मिलने के बाद जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ा गया।
बम से उड़ाने की इन धमकियों के बाद अब केन्द्र सरकार भी पशोपेश में है, सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर ऐसी धमकियों देने वालों को रोकने के लिये फुल पू्रफ प्लान खोजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *