मुजफ्फरनगर कांड के 29वीं बरसी आज, शहीदों को याद कर रहा है उत्तराखंड
आज 2 अक्टूबर को उत्तराखंड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद कर रहा है मगर अपने शहीदों को भी याद कर रहा है। वो शहीद जिन्होंने 1 अक्टूबर की रात और 2 अक्टूबर 1994 को मुजफ्फरनगर में अपना बलिदान दिया। यही कारण है कि आज राज्य के लोग अपने शहीदों को याद कर रहे हैं। इस दौरान शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारी मंच ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें तमाम लोगों ने पहुंचकर शहीदों को प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस दौरार प्रदेशभर से आये उत्तराखंडियों ने स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी उषा नेगी ने कहा कि 29 साल गुजर जाने के बाद भी आज तक मुजफ्फरनगर कांड के दाषियों का सजा न मिलना किसी टीस से कम नहीं है लेकिन हम संघर्ष करते रहेंगे। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि राज्य गठन में जिन लोगों ने अपनी शहादत दी है उन्हें हम याद कर रहे हैं लेकिन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब उनके दोषियों को सजा होगी।