27 नहीं अब महाशविरात्रि पर उत्तराखंड आ सकते हैं पीएम, फाइनल कार्यक्रम का इंतजार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शीतकालीन यात्रा पर 27 फरवरी को उत्तराखंड आने के प्रस्तावित कार्यक्रम में बदलाव के आसार हैं।
अब वह 27 के बजाय 26 फरवरी यानी कि महाशविरात्रि पर उत्तराखंड आ सकते हैं।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि मौसम विभाग ने 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले में भारी बारशि और बर्फबारी की संभावना जताई है।
इसे देखते हुए प्रधानमंत्री अब 26 फरवरी को शीतकालीन यात्रा पर यहां आ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम मिलने के बाद ही इस संबंध में स्थिति साफ हो सकेगी।