बेटी के जन्म पर मिलेगा 21000 का शगुन, जानिए किस राज्य ने किया एलान
हरियाणा सरकार ने बेटियों के हित में उठाया बड़ा कदम। हरियाणा में जन्म लेने वाली बेटियों को शगुन के रूप में अब 21000 रुपए दिए जायेंगे। हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ने हरियाणा की बेटियों को सशक्त करने के लिए नयी योजना जारी करने जा रही है जिसका नाम “आपकी बेटी, हमारी बेटी” है। यह योजना अनुसूचित जाति व बीपीएल परिवारों के अलावा सामान्य परिवारों पर भी लागू होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। योजना के तहत ग्रामीण समेत शहरी क्षेत्रों में जन्मी अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये साथ ही सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि जीवन बीमा निगम में निवेश की जाती है। एलआईसी इसके लिए एक मेम्बरशिप सर्टिफिकेट जारी करेगी जो जन्मी बच्ची के 18 साल पूरे होने के बाद इनकैश किया जा सकेगा बशर्ते लाभार्थी लड़की अविवाहित हो । जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए लाभ लेने वाली लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति लगानी होगी। इसी तरह से परिवार पहचान-पत्र संख्या, राशन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल का सबूत तथा वैध बीपीएल संख्या जैसे दस्तावेजों की जरूरत होंगे।