1992 बैच के आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नये मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे कार्यभार
शासन में तैनात अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे। राज्य की धामी सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म हो रहा है।
आईएएस आनंद वर्धन 1992 बैच के सीनियर अधिकारी हैं। उत्तराखंड की नौकरशाही में वो मौजूदा समय में सबसे वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। वरिष्ठता के क्रम के आधार पर उनको मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली है। आनंद वर्धन का कार्यकाल 2027 में समाप्त होगा।
इस बीच आनंद वर्धन का नाम केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिये भी सूचीबद्ध हुआ था।
आपको बता दें कि मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सरकार ने इस पद पर दो बार 6-6 महीने का सेवा विस्तार दिया था। तीसरी बार सेवा विस्तार की संभावना पहले से न के बराबर थी।