कोरोना संक्रमण दर ने एक बार फिर से चितां बढ़ा दी है। रविवार को कोरोना संक्रमण दर पिछले दो महीने में सर्वाधिक आंका गया है। रविवार को कोरोना दर 1.41 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इधर, प्रदेश में कोरोना के 12 नए मामले मिले हैं। जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, दो मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल कोरोना के 68 सक्रीय मामले मिलें है। बता दें कि देहरादून में सबसे अधिक 36 और हरिद्वार में 25 सक्रिय मरीज हैं। अच्छी खबर यह है कि देहरादून और हरिद्वार को छोड़कर अन्य जिलों में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की अनुसार, निजी और सरकारी लैब से 851 सैपंल्स की जांच रिपोर्ट मिली थी। जिसमें से 839 सैपंल्स रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही हरिद्वार में सबसे ज्यादा 7 संक्रमित पाये गये हैं। देहरादून जिले में 500 लोग की जांच का लक्ष्य रखा गया है। रोजाना 350 से 450 तक जांच हो रही हैं। विभागीय टीम अलर्ट है और जांच की व्यवस्था हर अस्पताल में की गई है।