देहरादून मेयर की कुर्सी के लिये 11 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, भाजपा-कांग्रेस, यूकेडी-आप के अलावा 6 निर्दलीय भी मैदान में
नगर निगम चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अवधि समाप्त हो चुकी है। चार दिन चली नामांकन जमा कराने की प्रक्रिया ने देहरादून नगर निगम में अंतिम दिन जोर पकड़ा और ज्यादातर नामांकन सोमवार को ही दाखिल हुए। देहरादून नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत 11 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है। जिसमें छह निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं, पार्षद पद पर भी 431 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।
प्रत्याशियों की बात करें तो
सौरभ थपलियाल भाजपा
विरेंद्र पोखरियाल कांग्रेस
विरेंद्र सिंह बिष्ट उक्रांद
राजकिशोर सिंह रावत उक्रांद (डी)
रविंद्र सिंह आनंद आम आदमी पार्टी
इसके अलावा
विजय प्रसाद भटराई, निर्दलीय
आरुषि सुंदरियाल निर्दलीय
राजेंद्र प्रसाद गैरोला निर्दलीय
सरदार खान पप्पू निर्दलीय
सुलोचना ईष्टवाल निर्दलीय
प्रकाश सुमन ध्यानी भी निर्दलीय प्रत्याशी हैं।