उत्तरकाशी- मनेरी में भागीरथी नदी में खनन कर रहे 10 मजदूरों की एक टीम नदी का बहाव बढ़ने के कारण बीच नदी में फंस गई। दोनों ओर से भागीरथी नदी का बहाव बढ़ गया और ये मजदून बीचोबीच एक टापू पर फंस गये। घटना गुरूवार रात 10 बजे की है जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को मजदूरों के टापू में फंसने की सूचना दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मजदूरों को निकालने के लिए मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने यहां राहत एवं बचाव का काम शुरू किया। रात करीब 12.30 बजे तक टीम ने तीन मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया। टापू पर फंसे लोग दैनिक मजदूरी करते हैं और मनेरी डेम के पास ही रहते हैं। नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया, जिससे वह टापू के दूसरी ओर फंस गए। एसडीआरएफ टीम ने देर रात घने अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। काफी विषम परिस्थितियों में भी रस्सी की सहायता से रिवर क्रॉसिंग पुल बनाकर बारी-बारी से सभी लोगों को टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। बताया यह भी जा रहा है ये लोग रात में खनन के लिये नदी में उतरे थे। आपसी विवाद के कारण मजदूरों के कुछ साथियों ने टापू को जोड़ने वाली पुलिया को भी ध्वस्त कर दिया था। मामला अवैध खनन से जुड़ा है या नहीं इस पर पुलिस जांच कर रही है।