Thursday, April 25, 2024
Uttarakhand corona updateउत्तराखंडकोविड 19

उत्तराखण्ड में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ा, फिलहाल 68,643 एक्टिव केस

देहरादून- उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 24 घंटे के भीतर 3658 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। जबकि 8006 मरीजों ने कोरोना को हराया है। प्रदेश में 24 घंटे में 80 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई हैं। इससे पूर्व 79 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। कुल मिलाकर पिछले कुछ दिनों में 159 संक्रमितों की मौत रिकॉर्ड की गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार के 3658 नए केस मिलाकर अब प्रदेश में 68,643 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। अब तक प्रदेश में कुल तीन लाख तीन हजार 940 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिनमें से दो लाख 24 हजार 535 ने कोरोना से जंग जीत ली है। बृहस्पतिवार को सामने आए कोरोना के नए मामलों में अल्मोड़ा के 182, बागेश्वर के 278, चमोली के 205, चंपावत के 93, देहरादून के 566, हरिद्वार के 548, नैनीताल के 414, पौड़ी के 151, पिथौरागढ़ के 189, रुद्रप्रयाग के 143, टिहरी के 315, ऊधमसिंह नगर के 503 और उत्तरकाशी के 71 मामले शामिल हैं।

प्रदेश में में 5558 कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में दो, चमोली में 16, चंपावत में 38, देहरादून में 119, हरिद्वार में 48, नैनीताल में 55, पौड़ी में 21, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में 24, टिहरी में 57, ऊधमसिंह नगर में 55 और उत्तरकाशी में 93 कंटेनमेंट जोन शामिल हैं। दून में सर्वाधिक 3155 मरीज हुए 24 घंटे में ठीक हुये हैं। बृहस्पतिवार को प्रदेश में 8006 मरीज कोरोना से जंग लड़कर स्वस्थ हो गए। इनमें अल्मोड़ा के 275, बागेश्वर के 78, चमोली के 152, चंपावत के 300, देहरादून के 3155, हरिद्वार के 1644, नैनीताल के 783, पौड़ी के 761, पिथौरागढ़ के 109, रुद्रप्रयाग के 157, टिहरी के 355, ऊधमसिंह नगर के 212 और उत्तरकाशी के 25 मरीज शामिल हैं।

इधर बृहस्पतिवार को प्रदेश में 15 हजार 959 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। इसी के साथ अब तक प्रदेश में 20 लाख 20 हजार 559 लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन दी जा चुकी है। जबकि छह लाख 80 हजार 330 लोगों को कोरोना की दोनों वैक्सीन दी जा चुकी है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में अभी तक एक लाख 89 हजार 583 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *