Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंडदेहरादून

हास्य कलाकार घन्ना भाई का निधन,सीएम धामी ने जताया दुख,राज्य में शोक की लहर

हास्य कलाकार घन्ना भाई का निधन,सीएम धामी ने जताया दुख,राज्य में शोक की लहर: लाखों लोगों को अपने अंदाज से हंसाने वाले सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद जिन्हे लोग प्यार से घन्ना भाई के नाम से पुकारते थे वे आज खामोशी से इस सांसारिक मंच को अलविदा कह गए.

बहुमुखी प्रतिभा के धनी लोक कलाकार के निधन से प्रदेश भर मे शोक की लहर है। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माता मंगला , श्री भोले जी महाराज,लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी,अनिल बिष्ट,मीना राणा सहित फिल्म जगत से जुड़े लोगों सहित कई सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है.

दरसल घन्ना भाई पिछले 5 दिन से महंत इंद्रेश हॉस्पिटल मे भर्ती थे। जहां वह पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर थे। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन इसी बीच आज उन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया.
घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्म और म्यूजिक एलबम में काम किया है। जिनमें घरजवें,चक्रचाल,बेटी-ब्वारी,जीतू बगडवाल, सतमंगल्या,ब्वारी हो त यनि प्रमुख है। इसके साथ ही उन्होंने कई हास्य नाटकों में दमदार अभिनय किया। जिनमें घन्ना भाई एमबीबीएस,घन्ना गिरगिट और यमराज एवं पोल्या बणी बोल्या प्रमुख है। लेकिन आज सबको हंसाने वाले घन्ना भाई सबको रुला कर चले गए। उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *