हरिद्वार में ‘काल’ बन रहा चाइनीज मांझा, युवक का गला कटा, होंठ पर 16 टांके आए
जिंदगी की डोर’ काटने वाले चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया लगया है लेकिन इसके बावजूद भी कई राज्यों में चाइनीज मांझा धडल्ले से बिक रहा है. उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस प्रतिबंधित चाइनिज मांझे के उपयोग पर रोक लगाने में फिसड्डी साबित हो रही है.
हरिद्वार में चाइनीज मांझे’ से जान का खतरा मंडरा रहा है। यह मांझा अक्सर दोपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. वहीं कनखल ज्ञान लोक कॉलोनी के रहने वाले मानस रस्तोगी भी उस समय चाइनीज मांझे के शिकार हो गए जब वह अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार बाईपास से जा रहे थे. तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उनका गला कट गया. उनके होंठ पर 16 टांके आए हैं. हाथ की अंगूठे की नसें कट गई है. जिनका उपचार जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल में चल रहा है . बता दें हरिद्वार जिले में बसंत पंचमी के दिन से लेकर अब तक 30 से ज्यादा लोग चाइनीज मांझे का शिकार हुए हैं. इनमें से दो लोगों की जान भी चली गई है.