साइबर ठगी का शिकार हुए नगर आयुक्त, बैंक खाते से उड़ाए 1.84 लाख रुपए
उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है. इस बार साइबर ठगों ने रुद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त को चूना लगाया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि साइबर ठगों ने रुद्रपुर नगर आयुक्त के बैंक खाते से करीब एक लाख चौरासी हजार रुपए उड़ाए लिए. नगर आयुक्त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने मोबाइल में मैलवेयर सॉफ्टवेयर की मदद से उनके बैंक खाते में लगे पंजीकरण मोबाइल के SMS अपने नंबर में लेते हुए खाते से पैसे उड़ाए है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि 7 फरवरी 2025 को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन का अनाधिकृत एक्सेस लेते हुए दो अलग-अलग बैंक खातों से 29 हजार और 1 लाख 55 हजार रुपए निकाल लिए गए. वहीं नगर आयुक्त ने आशंका जताते हुए कहा कि अन्य बैंक खातों से भी साइबर ठग भविष्य में धोखाधड़ी कर सकता है. जिसकी शिकायत उन्होंने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर की है.
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले साल अक्टूबर में साइबर ठग ने बड़ा अटैक किया था जिससे की कई दिनों तक सरकारी वेबसाइड और अन्य कार्य ठप हो गए थे. इस साइबर हमले के बाद आईटीडीए ने सभी वेबसाइट बंद कर दी थी। इसके बाद एक-एक कर सिक्योरिटी ऑडिट व अन्य सुरक्षा संबंधी मानक पूरे करने वाली वेबसाइटों को शुरू किया जा रहा है।