विधायक तिलक राज बेहड़ को आया गुस्सा,जमीन पर पटके बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर
विधायक तिलक राज बेहड़ को आया गुस्सा,जमीन पर पटके बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर: उधम सिंह नगर के किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ का पारा उस समय हाई हो गया जब कर्मचारी बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने किच्छा पहुंचे. विधायक बेहड़ ने न सिर्फ कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई. बल्कि, स्मार्ट प्रीपेड मीटर को जमीन में पटक कर तोड़ दिया.
उन्होंने ऐलान किया है कि जहां मीटरों का विरोध होगा, वहां तिलक राज स्थानीय लोगों के साथ खड़ा होगा. उन्होंने साफ कहा कि गरीबों का खून चूसने नहीं दिया जाएगा.
दरअसल, किच्छा के शंकर फार्म क्षेत्र के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने पर कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ का गुस्सा सातवें आसमान में जा पहुंचा. उन्होंने मीटर लगाने आए कर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई. साथ ही गुस्से से तमतमाए विधायक बेहड़ ने कुछ स्मार्ट प्रीपेड मीटर को जमीन में पटक कर तोड़ डाला. वहीं अब विधायक का मीटर तोड़ने का विडियों सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है.