भारत में बढ़ा भ्रष्टाचार, 180 देशों की करप्शन रिपोर्ट जारी
भ्रष्टाचार जो दुनिया के हर हिस्से में एक खतरनाक समस्या है। जिसे खत्म करने या कम करने के लिए बड़ी बडी बातें की जाती है बड़े बड़े दावे किए जाते है लेकिन क्या वाक्य में भ्रष्टाचार का खत्म करने के प्रयास किया जा रहा है क्या वाक्य में कभी भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकता है यह आज भी एक बड़ा सवाल बना है. बात अगर भारत की करें तो आपको जानकर हैरानी होगी की यहां पर भ्रष्टाचार में कमी आने की बजाय बढ़ोत्तरी हुई है. एक रिर्पोट में ये सामने आया है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ ने करप्शन परसेप्शन इंडेक्स 2024 जारी की है. जिसमें 180 देशों की करप्शन रिपोर्ट सामने आई है. इस रैंकिंग में 1 नंबर पर रहने वाले देश में कम भ्रष्टाचार है और 180वें नंबर पर रहने वाले देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। इस रिर्पोट में कई ऐसे देशों के नाम शामिल है जहां भ्रष्टाचार बढ़ा है. जिनमें से एक भारत भी है भारत 2024 की लिस्ट में 3 पायदान गिरकर 96वें नंबर पर आ गया है। जबकि 2023 में भारत 93वें नंबर पर था। यानि कि यहां पर करप्शन बढ़ा है।
वहीं पड़ोसी देश चीन 76वें नंबर पर बरकरार है। उसकी रैंकिंग में 2 साल से बदलाव नहीं आया है। जबकि पाकिस्तान में भी करप्शन बढ़ा है। पाकिस्तान 133 से 135वें नंबर पर आ गया है। श्रीलंका 121वें और बांग्लादेश 149वें नंबर पर है. इस लिस्ट में सबसे करप्ट देश साउथ सूडान है जोकि 180 वें नंबर पर है. डेनमार्क पहले नंबर पर बना हुआ है। वहां सबसे कम भ्रष्टाचार है। फिनलैंड दूसरे और सिंगापुर तीसरे नंबर पर है।