भगवानपुर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद,किसानों का कर रहे उत्पीड़न
भगवानपुर के दरियापुर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। औ किसान परेशान है. एक तरफ खनन माफियाओं द्वारा अनुमति की आड़ में डंपरो से ओवरलोड मिट्टी का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के किसान परेशान है क्योंकि उनकी फसलें खराब हो रही है. किसान कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
दरसल दरियापुर क्षेत्र में खनन कारोबारियों के द्वारा अनुमति की आड़ में एक-दो नहीं बल्कि चार चार जेसीबी मशीनों से खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिससे वहां के किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है. किसानों ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस ओर ध्यान दें जिससे उनकी फसलें बर्बाद न हो . क्योंकि खनन करने वाले कारोबारी तो मुनाफा कमाकर अपनी जेबें भर लेते हैं लेकिन खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है।
वहीं एसडीम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार ने कहा है कि उनके संज्ञान में भी मामला आया है कि क्षेत्र में मिट्टी से भरे ओवरलोड डम्पर सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिसके संबंध में एआरटीओ और पुलिस विभाग को अवगत कराकर कार्रवाई की आदेश दिए गए है.